आष्टा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आष्टा कृषि उपज मंडी में 1 नवम्बर सोमवार से 6 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहेगा। 5 नवम्बर पड़वा को महालक्ष्मी मंदिर पर मंडी में दीपावली का त्योहार व अन्नकूट महोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जावेगा।
दीपावली त्योहार को लेकर गत दिवस सभी व्यापारियों की एक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय हुआ कि आनेवाले दिन सोमवार 1 नवम्बर 2021 तिथि( बारस)से व्यापारी नीलाम अवकाश रखेगे। यह अवकाश दिनांक 6 नवम्बर 2021 दिन शनिवार तक रहेगा। 7 नवम्बर को रविवार अवकाश के बाद 8 नवम्बर को शुभ मुहूर्त में खरीदी मुहूर्त मंडी के भारसाधक अधिकारी एसडीएम विजय कुमार मंडलोई के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। मंडी व्यापारी संघ के सचिव दिनेश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की
दीपावली के दूसरे दिन 5 नवम्बर 2021 शुक्रवार पड़वा को परम्परा अनुसार माँ महालक्ष्मी अन्नपुर्णा मंदिर में विशाल महाआरती होकर महाप्रसादी छप्पनभोग का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
8 नवम्बर 2021 दिन सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना व प्रांगण में जुलूस,आतिशबाजी आदि सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से आरम्भ हो जायेगे । प्रातः 9 बजे नीलाम कार्यक्रम का मुहर्त होगा ।
प्रथम बैलगाड़ी की पूजन कर आये प्रथम किसान का सम्मान किया जायेगा। मंडी व्यापारी संघ ने इस सुअवसर पर सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि मुहर्त के दिन अधिक से अधिक बैलगाड़ी लावे ओर मंडी में पधारे।