Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों के धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे जिले के थानों की पुलिस सक्रिय हो गई है,आज श्यामपुर पुलिस के खाते में पहली बड़ी सफलता दर्ज हुई है।

एसपी मयंक अवस्थी की इस बैठक का शुरू हुआ असर…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सी.एम. द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक(क) राय सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 288 ग्राम सूखा गांजा,193 ग्राम गांजे के बीज,05 नग हरे गांजे के पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

खेत पर लगे गांजे के पौधे बजन 17 किलो 500 ग्राम के जप्त


“कार्यवाही का विवरण”
24 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी द्वारा खेत पर बनी टापरी के किनारे गांजे के पौधे बो रखे हैं, सूचना पर तस्दीक हेतु टीम द्वारा मौके पर पहुच कर दविश दी जाकर आरोपी को पकड़ा जाकर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 288 ग्राम सूखा गांजा,193 ग्राम बीज 05 नग हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमत करीब 1.50 लाख जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर

श्यामपुर पुलिस के खाते में आई बड़ी सफलता

थाना श्यामपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 353/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से गांजा के स्त्रोतों के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले मे थाना प्रभारी निरीक्षक(का) राय सिंह यादव, उनि.(का) विनोद सिंह, प्रआर. खुशीलाल, आरक्षक अभिषेक, सैनिक महिपाल, सैनिक सीताराम की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!