Spread the love

आष्टा। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एसएसबी 36 वीं बटालियन की साइकिल रैली जिला मुख्यालय सीहोर से रवाना हो कर आष्टा पंहूची।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एसएसबी के यह जवान लगभग 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगे।


सशस्त्र सीमा बल की यह रैली भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमा प्रहरी द्वारा पश्चिम बंगाल के जयगांव से शुरू हुई, जो गुजरात के केवडिया पहुंचेगी।और 17 सितंबर 2021 को प्रारंभ हुई यह साइकिल रैली आज आष्टा पंहूची। एसएसबी की यह रैली 17 सितंबर 2021 को प्रारंभ हुई थी, जिसका 26 अक्टूबर को समापन होगा।
जो 31 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर होने वाले राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम में पहुंचेगी। वहां भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

भारत-भूटान और भारत-नेपाल सीमा के सशस्त्र सीमाबल की 36वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार ने बताया कि इस साइकिल रैली में 20 जवान शामिल है
जो इस यात्रा को पूरी करने में 40 दिनों का समय लगेगा।
वही इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा दिये राष्ट्रीय एकता के संदेश को

भारत के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाना है। इसके साथ ही लोगों में राष्ट्रीय एकता का भाव मजबूत करना है।साथ ही साइकिल के प्रचलन को बढ़ावा देकर युवाओं में स्वस्थ्य भारत, मजबूत भारत की भावना मजबूत करना है।
वही साइकिल यात्रा के जरिये पर्यावरण का भी संदेश यह साइकिल यात्रा देते हुए दिखाई दे रही है।

सायकल यात्रा के आष्टा पहुचने पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,सीएमओ नन्दकिशोर पारसानिया सहित सभी कर्मी,पत्रकार आदि उपस्थित थे। आष्टा पहुची उक्त यात्रा का आज रात्रि विश्राम आष्टा में ही है,यात्रा कल सुबाह आष्टा से गंतव्य की ओर रवाना होगी।

You missed

error: Content is protected !!