आष्टा। बॉल बैडमिंटन जिला सीहोर के अध्यक्ष राय सिंह मेवाडा ने मध्य प्रदेश टीम मे आष्टा के खिलाड़ियों चयन होने पर इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। आज ये चयनित सभी खिलाड़ी गाँकतोक सिक्किम मे आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता मे भाग लेने रवाना हुए।
जिला अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा ने इन सभी खिलाड़ियों को अपने खेल का उत्कृस्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी,एवं सभी को पुष्पमाला पहना कर उन्हें बिदा किया। मध्य प्रदेश की टीम को लेकर जिला सचिव,,/कोच सुनील तिवारी साथ जा रहे है। जिला मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया की उक्त
प्रतियोगिता मे आष्टा नगर से सिमरन तिवारी, नेहा मेवाड़ा कीर्ति मेवाड़ा,नेहा राजपूत, भव्या मेवाड़ा और भूपेंद्र बागवान का चयन मध्यप्रदेश टीम मे हुआ है। सीहोर जिले से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ, ये जिले के लिए गर्व की बात है। बिदाई के दौरान सभी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने की बधाई एवं शुभकामनायें दी।