Spread the love

सीहोर। थाना मण्डी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थीज के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं सुश्री अर्चना अहीर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में उनि. अर्जुन जायसवाल थाना प्रभारी मण्डी एवं उनकी टीम ने 12 घंटे में अन्दर लूट के आरोपियों को गिरफतार कर मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।


जानकारी के अनुसार थाना मण्डी अन्तर्गत साहू पेट्रोल पम्प के आगे जमोनिया रोड सीहोर पर 2 अज्ञात लड़कों ने फरियादी की मोटर सायकल में डंडा मारा जिससे फरियादी गिर गया, आरोपियों ने उसके जेब में रखे 6120/-रूपये नगदी निकाल लिये। रिपोर्ट पर अज्ञात 2 आरोपी के विरूद्ध लूट का मामला कायम किया गया ।


घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा मामले में आरोपियों की शीघ्र पतारसी एवं मशरूका बरामद करने हेतु सुश्री अर्चना अहीर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में उनि. अर्जुन जायसवाल थाना प्रभारी मण्डी के नेतृत्व में टीम गठित कर निर्देश दिये गये।


गठित टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये सीसीटीव्ही फूटेज एवं वैज्ञानिक तकनीक तथा मुखविर की सूचना के आधार पर 12 घंटे के अन्दर इन्द्रा कालोनी सीहोर निवासी एक आरोपी एवं दुर्गा कालोनी गंज सीहोर निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमक्यू-0191 एवं बॉस का डंडा तथा लूट के रूपयों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।


उक्त कार्यवाही में उनि. अर्जुन जायसवाल, सउनि. डीपी पाराशर, आर. लखन धाकड़, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक रंगलाल, आरक्षक विवेक प्रताप, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!