Spread the love

आष्टा। पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ के विधायक सज्जन वर्मा कल शुजालपुर जाते समय कुछ समय आष्टा बायपास चौपाटी पर रुकेंगे। 9 सितंबर दिन गुरुवार प्रातः 10:45 बजे बायपास पर रुकेंगे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे।


“43 केंद्रों पर 11500 कोविशील्ड के डोज लगेंगे”
9 सितंबर गुरुवार को आष्टा नगर के 9 स्थानों सहित 43 ग्रामीण अंचलों में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज लगाए जाएंगे। इन सभी स्थानों के लिए 11500 कोविशिल्ड के वैक्सीन दिए गए हैं।
नगर की माध्यमिक शाला गंज अदालत के पास में 250, सामुदायिक भवन 400, आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 1,8 एवं 10 तथा प्राथमिक शाला किला , मालव बुनकर सोसायटी लंगापुरा, शासकीय माध्यमिक शाला बुधवारा, माध्यमिक शाला गडरिया लोहार इन सभी वैक्सीन केंद्रों पर 300– 300 कोविशिल्ड वैक्सीन 9 सितंबर गुरुवार को लगाए जाएंगे।

इस प्रकार नगर के 9 स्थानों के साथ-साथ 43 ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवनों आदि में कोविशिल्ड के प्रथम एवं सेकंड डोज वैक्सीनेशन 18 + वालों को लगाया जाएगा। 6 मोबाईल टीम भी तय ग्रामो तक पहुचेगी ओर वेक्सिनेशन का कार्य करेंगे।
“11 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत”
प्रधान जिला न्यायधीश श्री रामानंद चंद के निर्देशन में न्यायालय आष्टा में दिनांक 11.9.2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसमें 7 खंडपीठे गठित की गई हैं। नेशनल लोक अदालत में विद्युत, चैक प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्लेम, भारतीय दंड विधान के तहत् राजीनामा योग्य मामले, राजीनामा योग्य दीवानी मामले, लिटीगेशन, प्री-लिटिगेशन के मामले रखे गये हैं। विद्युत अधिनियम के मामलो में 20 से 30 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जायेगी तथा नगरपालिका के जलकर एवं संपत्ति के मामलो में भी अधिभार में छूट प्रदान की जावेगी। तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जिला न्यायधीश एस.के. चौबे ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि पक्षकार अपने मामलो को लोकअदालत के माध्यम से निराकृत कराये।

error: Content is protected !!