Spread the love

मांडव। अ.भा.जैन पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को श्री सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर मांडव पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षकद्वय ऋतुराज बुड़ावनवाला, हिम्मत मेहता, विशेष अतिथि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा सलाहकार राजेश नाहर थे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने की । अतिथियो ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण सचिव संदीप महेंद्र जैन ने दिया।

बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि संगठन का वार्षिक सम्मेलन शीघ्र आयोजित किया जाए, सभी जैन पत्रकारों का बीमा किया जाए, आपात स्थिति में सभी सदस्य मिलकर पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक आर्थिक मद की व्यवस्था करने पर विचार करें ,संघ का एक मासिक समाचार पत्र प्रकाशित करने आदि सुझाव दिए गए। संघ के वार्षिक सम्मेलन को लेकर निर्णय लिया गया कि जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता तब तक सम्मेलन आयोजित नहीं किए जाने का सर्व अनुमति से निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार राजेश नाहर, संरक्षकद्वय ऋतुराज बुड़ावनवाला,हिम्मत मेहता,संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा,संगठन सचिव विमल कटारिया आदि ने अपने विचार रखे।
प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ,ने अपने उध्बोधन में कहा कि अ. भा .जैन पत्रकार संघ मध्य प्रदेश का सर्वाधिक सदस्य वाला एकमात्र ऐसा संगठन है जो सभी पंथों को साथ लेकर चल रहा है, हमारा मुख्य उद्देश्य दिलों से दिलों को जोड़ना है। संघ व जैन समाज एकजुट हो यही हमारा प्रयास है । डाकोलिया ने कहा कि संघ का प्रयास है कि अगले वर्ष मंदिर व स्थानकवासी समाज एक साथ पर्यूषण पर्व मनाए। जिसको लेकर संघ प्रदेश के जैन समाज के प्रमुख लोगो से चर्चा करेगा।

आपने आगे कहा कि संघ हमेशा अपने साथियों के सुख दुख मैं सहभागी बनता आया है। डाकोलिया ने कहा कि संघ का पंजीयन भी करवा दिया गया है। महासचिव शिरीष सकलेचा ने बताया कि बैठक में सदस्यों के परिचय पत्र भी वितरित किए गए। कोरोना काल में दिवंगत हुए संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सांड, रतलाम जिला उपाध्यक्ष मंगलेश राका आदि को दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दुग्गड़ परिवार चापड़ा द्वारा सभी सदस्यों को आचार्य श्री रत्न सुंदर सूरी जी महाराज साहब द्वारा लिखित पुस्तकों का वितरण किया गया।


बैठक में प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा,सचिव संदीप जैन ,प्रदेश प्रचार सचिव नेमीचंद कावड़िया, गौरव दुग्गड़ ,कार्यसमिति सदस्य मनोज भंडारी, धार जिला अध्यक्ष अनिल जैन ,खरगोन जिला अध्यक्ष रूपेश डाकोलिया, विजय कोठारी, निलेश खटोड़ आदि मौजूद थे।संचालन महासचिव शिरीष सकलेचा ने किया आभार प्रचार सचिव गौरव दुग्गड़ ने व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!