आष्टा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा स्नातक और स्नोकतर प्रवेश पोर्टल को पुनः खुलवाने के लिए प्रदेश सह सचिव अंशु ठाकुर की उपस्थिति मे
जिला महासचिव राशिद अली के नेतृत्व मे कुलपति के नाम शा महाविद्यालय आष्टा के प्राचार्य को एक ज्ञापन सोपा गया । राशिद अली ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की त्योहारो के चलते कई छात्र छात्राए प्रवेश से वंचित रह गए है,प्रवेश पोर्टल पुन: खोला जाए।
पोर्टल पुनः नही खोले जाने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से उपेंद् पटेल, जोगेंद्र मुगली, रवि चौहान, दीपक गोस्वामी, सुमित पटेल, शेख फरदीन, आयुष मालवीय,मधु चिरोंजिया,मनीषा मालवीय,ज्योति मालवीय,पूजा बामनिया,बसु दमोदीया, मनोज मालवीय, विजय दवारिया,अरुण,पवन दवारिया ,गंगाधर बडोलिया , पवन अक्सर,देवेन्द्र बड़लिया,कमल खडिहाट,सोभाल सिंह अरविंद, दीनदयाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।