आष्टा। कल 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे सिविल अस्पताल आष्टा में बने ऑक्सीजन प्लांट का भोपाल से वर्चुअल लोकार्पण मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं डॉ.प्रभुराम चौधरी स्वास्थ एवं जिला प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा। विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में
आष्टा से अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी विधायक रघुनाथसिंह मालवीय शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला एवं आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता और भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्त्ता विशेष रूप से उपस्तिथ रहेंगे। स्मरण रहे आष्टा अस्पताल में करीब 1 करोड़ 30 लाख की लागत से उक्त ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हुआ है।