Spread the love

सीहोर। सीहोर तहसील के ग्राम नापलाखेडी का कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने अन्नोत्सव कार्यक्रम स्थल एवं राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि हितग्राहियों के नाम की सूची पहले से ही बना ली जाए तथा हितग्राहियों को अन्नोत्सव समारोह में सुविधाजनक तरीके से खाद्यान्न वितरित किया जाए।


सात अगस्त को ग्राम नापलाखेडी में आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम में त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल होंगे। जिले की सभी 375 दुकानों में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को बैग में 10 किलो राशन दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, प्रभारी एसडीएम श्री आदित्य जैन एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शिव कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।


“हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए”
कलेक्टर श्री ठाकुर ने सात अगस्त को मनाये जाने वाले अन्नोत्सव में हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर सुविधाजनक ढंग से खाद्यान्न थैले में रख कर दीया जाए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि हितग्राहियों को आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर अन्नोत्सव राशन दुकान में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।

ग्राम नापलाखेडी में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी एसडीएम श्री आदित्य जैन, डीएसओ श्री शिवकुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ग्रामवासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।
“जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश”
कलेक्‍टर श्री ठाकुर ने सभी राशन दुकानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि हितग्राहियों को बैग में राशन रखकर जनप्रतिनिधियों के हाथों से वितरित कराएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बारिश को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


“जिले की 375 दुकानों में अन्न उत्सव”
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार तिवारी ने जानकारी दी कि जिले में शासकीय उचित मूल्य की कुल 375 राशन दुकानें हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 329 तथा 46 उचित मूल्य राशन दुकाने संचालित हो रही हैं। जिले की कुल 375 दुकानों में सेवा सहकारी समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 285 दुकानें, मार्केटिंग सोसायटी द्वारा 13, उपभोक्ता भंडार द्वारा 33, वन समिति द्वारा 2 तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 42 दुकानें संचालित की जा रही है।
“जिले के 878853 लोगों को मिल रहा निःशुल्क राशन”
जिले में कुल 184216 परिवारों के 878853 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन प्राप्त हो रहा है। इसमें अन्त्योदय परिवार 17875 तथा प्राथमिकता परिवार 163668 शामिल हैं। कोविड-19 कि तहत 2673 परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है।


“अन्नोत्सव कार्यक्रम पल-प्रति”
सात अगस्त को आयोजित होने वाले अन्नोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन 10.30 बजे से 10.58 बजे तक होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 बजे ऑनलाइन जुडेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे से 11 बजकर 5 मिनिट तक संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 11 बजकर 8 मिनिट तक अन्न उत्सव अभियान पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात थैलों में हितग्राहियों को राशन वितरित किया जाएगा।
“अन्न उत्सव का होगा लाइव प्रसारण”
अन्न उत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents पर या DD MP से जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम सम्बंधी नोटिफ़िकेशन प्राप्त करने के लिए http://cmevents.mp.gov.in/event-registration पर अपना पंजीयन करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!