आष्टा। नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान अति आवश्यक हे, नवजात शिशुओं के लिए शुरू के तीन दिन का दूध अमृत के समान होता है, यह दूध शिशुओं में रोगो से लडने की क्षमता प्रदान करता हैं, शुरू के 6 महीनो तक बच्चो को मां का दूध ही पिलाना चाहिए। यह बात आज इनरव्हील क्लब सदस्य डॉ अर्चना सोनी ने शासकीय हॉस्पिटल में नव प्रसुताओ से कही।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव ने बताया की क्लब मंडलाध्यक्ष प्रज्ञाजी पारिख के मार्गदर्शन में स्तनपान सप्ताह के चलते इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा सिविल हॉस्पिटल आष्टा में 48 नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े और खिलोने इनरव्हील ब्रांडिंग के साथ दिए एवं माताओं को दूध, बिस्किट एवं मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. माधवी राय, डॉ.नेहा अरोरा, क्लब सचिव सरोज पालीवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, सुधा सेठिया, पद्मा कासलीवाल, नीलम सोनी आदि सदस्य उपस्थित थे।