आष्टा। 21 जुलाई को करीब 24 हजार डोज जिले को मिलने के बाद भी जिले से आष्टा को वेक्सिन नही दी,परिणाम स्वरूप 22 जुलाई को जिले में आष्टा को छोड़ अन्य सभी स्थानों पर टीकाकरण हुआ,इसको लेकर आष्टा हैडलाइन ने 21 जुलाई को”आखिर आष्टा को किस पाप की सजा दी जा रही है” खबर फ्लैश की थी,इस जनहित की खबर का आज बड़ा असर नजर आया। आज जिले से आष्टा ब्लाक को भरपूर 12 हजार 400 डोज भेजे गये है।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कल 26 जुलाई सोमवार को कोविशील्ड के 12 हजार 400 डोज आष्टा को प्राप्त हुए है। कल सोमवार को 12 हजार 400 लोगो के टीकाकरण के लिये कार्य योजना जारी की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कल 26 जुलाई सोमवार को आष्टा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय,कम्युनिटी हाल,हाई स्कूल अलीपुर एवं माध्यमिक शाला किला पर कुल 5 हजार 850 लोगों को कोविशील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जायेंगे।
इसी तरह जावर क्षेत्र को 2250 डोज,कोठरी क्षेत्र को 1650 डोज,मैना क्षेत्र को 1500 डोज,सिद्दिकगंज क्षेत्र को 1150 डोज इन क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों के लिये भेजे जा रहे है।
सभी टीकाकरण केंद्रों पर कल केवल कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज ही लगाये जायेंगे। कोवेक्सिन के द्वितीय डोज के हितग्राही कल केंद्रों पर ना पहुचे। आज 37 केंद्रों के चार्ट का अवलोकन जरूर करे।