आष्टा। कोरोना की दूसरी लहर में आष्टा नगर के प्राइवेट जेके हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर जो खेल खेला गया उसकी बिंदुवार शिकायत पिछले दिनों बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने आष्टा एसडीएम से की थी। इस दौरान बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, नगर अध्यक्ष कालू सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मांग की गई थी कि कोरोना की दूसरी लहर में आष्टा नगर के जेके हॉस्पिटल में जो कोरोना के मरीजों के इलाज के नाम पर खेल खेला गया है उसकी विस्तृत रूप से जांच हो तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उक्त शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने 4 सदस्यीय जांच दल गठित किया जांच दल आष्टा जेके हॉस्पिटल भी पहुंचा लेकिन बंद कमरे में जो जांच के नाम पर रस्म अदायगी की उसका आज तक परिणाम बाहर नहीं आ पाया। इसको लेकर बजरंग सेना ने आज फिर भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की गई है कि उठाए गए इन 12 बिंदुओं पर कलेक्टर की निगरानी में जांच हो। उन्होंने पिछले दिनों चार सदस्यों द्वारा जांच के नाम पर जो रस्म अदायगी की उसकी भी जांच की मांग की, कि आखिर क्या कारण है जो जांच दल आष्टा जांच करने पहुंचा वह एक बंद कमरे में बैठकर अस्पताल संचालकों से मिलकर जांच के नाम पर रस्म अदायगी करके चला गया।
उसकी जांच रिपोर्ट आज तक ना हीं सीएमएचओ को सौंपी और ना ही शिकायत करताओ के बयान दर्ज किए गए ।
आज फिर बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर ने मंत्री विश्वास सारंग को एक ज्ञापन सौंपा है तथा मांग की है कि सीहोर कलेक्टर के निर्देशन में उक्त अस्पताल की कोरोना की दूसरी लहर की विस्तृत रूप से जांच हो, सभी दस्तावेज जप्त किए जाएं।
कोरोना की दूसरी लहर में उक्त अस्पताल द्वारा कितने कोरोना मरीजों का इलाज किया गया, इलाज के नाम पर इन कोरोना मरीजो से कितना कितना शुल्क किस किस सेवा के बदले लिया गया, कितने कोरोना मरीज ठीक हुए और कितने मरीजों का निधन हुआ आदि 12 बिंदुओं की विस्तृत जांच की मांग की। देखना है अब मंत्री विश्वास सारंग के दरबार में पहुंचा जेके हॉस्पिटल का मामला क्या रंग लाता है।