Spread the love

आष्टा। आष्टा के सीहोर रोड पर स्तिथ प्राइवेट जे. के. हॉस्पिटल में कोरोना काल मे इलाज के नाम पर गरीबो,पीड़ितों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूल करने सहित कई गम्भीर आरोपो,शिकायतों की जांच करने आज सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया द्वारा गठित जांच दल आष्टा पहुचा।

जे के अस्पताल में दस्तावेजों को खंगाला गया,जांच दल यह से कई दस्तावेज अपने साथ ले गये है। स्मरण रहे सीएमएचओ श्री डॉ सुधीर डेहरिया ने एक चार सदस्यी जांच दल गठित कर इस दल को आष्टा के जे.के.हॉस्पिटल की हुई शिकायतों की बिंदुवार जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौपने को कहा है।

सीएमएचओ द्वारा गठित जांच दल में डॉ टी आर उइके जिला स्वास्थ अधिकारी सीहोर,डॉ जे डी कोरी जिला क्षय अधिकारी सीहोर,डॉ प्रवीर गुप्ता बीएमओ आष्टा,श्री अर्जुन सुखेजा संगणक सीहोर को शामिल कर जांच दल गठित किया है।

आज श्री डॉ उइके के नेतृत्व में उक्त टीम आष्टा के जे के अस्पताल पहुची अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजो को क्या क्या सुविधाए दी जाती है,दी जाने वाली सुविधाए क्या तय मापदंडों के अनुसार है या उनमें कमियां है आदि को भी अस्पताल का भ्रमण कर देखा।

टीम के कप्तान जांच अधिकारी डॉ उइके ने मौके पर पहुचे पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया की आज जांच टीम आष्टा के इस जे के अस्पताल पहुची है,निरीक्षण किया,दस्तावेजों को बारीकी से देखा गया है,सभी आवश्यक दस्तावेज हमने ले लिये है,उन सब को साथ ले जा रहे है इन दस्तावेजों की जांच की जायेगी।

जांच टीम प्रमुख,डॉ टी आर उइके सीहोर

कोरोना काल मे कोरोना के मरीजो से इलाज के नाम पर किस किस कार्य के कितने पैसे लिये क्या वे सरकार द्वारा तय शुल्क ही था या उससे अधिक राशि बसूली गई,यहा कितने मरीज भर्ती हुए कितने स्वस्थ हुए आदि की पूरी जानकारी दस्तावेजों से जांच की जाएगी। यह जो डॉक्टर ड्यूटी कर रहे है हमने उनके सहमति पत्र मांगे है।


आज जांच के लिये सीहोर से डॉ टी आर उइके,डॉ जे डी कोरी,डॉ प्रवीर गुप्ता,श्री अर्जुन सुखेजा आये थे। उक्त 4 सदस्यी जांच दल को निर्देश दिये गये है की वो जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!