आष्टा। बाइक चुराने के प्रयास के पहले ही आज आष्टा नगर की अंजनी नगर कालोनी के रहवासियों ने बड़ी दबंगता से इन बाइक चोरो को घेरा अपने को घिरा देख भागने के प्रयासों में एक सफल हो गया पर दूसरा पकड़ा गया। कालोनी के रहवासियों ने पकड़े बाइक चोर जिसे कंजर बताया जा रहा है को पुलिस को सौप दिया है। अगर पुलिस इस पकड़े व्यक्ति से पूछताछ अपनी शैली में करे तो ये आष्टा के सम्पर्को का खुलासा कर सकता है.!