Spread the love

आष्टा। आज प्रातः 9 बजे शंकर मंदिर से मां पार्वती का जल कलश में भर कर भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद ले कर नगर के दो कावड़ यात्री जिन्हें केशव माधव की जोड़ी के रूप में जाना पहचाना जाता है,दोनों कावड़ यात्री मित्र पहलाद वर्मा और दिनेश बाबा आज आष्टा नगर से बैजनाथ धाम (बिहार) के लिये पैदल रवाना हुए।

ये दोनों कावड़ यात्री 5 अगस्त को बिहार बैजनाथ धाम पहुचेंगे,वहां बाबा भोलेनाथ का साथ ले गये माँ पार्वती के जल से जलअभिषेक करके देश,प्रदेश में सुख,शांति,समृध्दि और विश्व कल्याण की कामना करेंगे।

केशव माधव ने बताया की हम बाबा भोलेनाथ के दरबार मे कामना करेंगे कि भारत देश में हम सब देशवासी सामूहिक प्रयास कर देश से कोरोना महामारी को भगा सके ये भी कामना करेंगे। हराकर हम विजय प्राप्त कर सके ऐसी बाबा भोलेनाथ से कामना करेंगे। बुधवारा वार्ड क्र 17 के चौराहे पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह के नेतृत्व में कावड़ की पूजन कर दोनों भोलेनाथ के भक्तों का साफा बांध कर श्रीफल भेंट किया व पुष्प माला पहना कर केशव माधव का सम्मान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कपड़ा व्यापारी सूरजमल जैन, मधुसूदन धारवा, लखन सेन, मां पार्वती धाम गौशाला के व्यवस्थापक संजय सुराणा, मना बाबू कुशवाह, मुकेश कुशवाह, खुशीलाल कुशवाह, मनोज कुशवाह, किशन मेवाड़ा, अरविंद सेन, अशोक साहू,नरेंद्र कुशवाह उपस्थित रहे।


“बजरंग सेना ने भी किया स्वागत”
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा से कावड़ यात्रा पर निकले आष्टा के केशव माधव का बजरंग सेना आष्टा के नगर अध्यक्ष कालू सोनी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बजरंग सेना के आष्टा नगर उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, बजरंग सेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक राठौर, अशोक कट्टी, अजय सोनी, पीयूष राठौर, कनक सोनी, अमन कुशवाहा, सुमित प्रजापति, टीका राम दुबे, भगवत दा, देवकरण राठौर आदि बजरंग सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!