आष्टा। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कल 3 जुलाई को कोवेक्सिन के 2600 द्वितीय डोज लगाये जाने की कार्य योजना जारी की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कल 3 जुलाई को आष्टा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में बनाये दो केंद्र पर 1250 लोगो को कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जाएगा। वही कम्युनिटी हॉल में 12 सौ लोगों को कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जायेगा।
जावर में हायर सेकेंडरी स्कूल में कोवेक्सिन का 100 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इस तरह आष्टा को कोवैक्सीन के 2600 डोज प्राप्त हुए है, जो आष्टा और जावर केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इन केंद्रों पर केवल वे ही लोग पहुंचे जिन्हें कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगना है। जिन्हें कल की तारीख के मैसेज के माध्यम से सूचना भी प्राप्त हुई है। दिये कार्य योजना चार्ट का भी अवलोकन करें।