आष्टा। दो दिन पूर्व बजरंग सेना ने आष्टा के प्राइवेट जे के हॉस्पिटल में कोरोना काल मे इलाज के नाम पर गरीबो,पीड़ितों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूल करने सहित कई गम्भीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौपा था एवं विस्तृत जांच की माग की थी।
मामले को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने गम्भीरता से लिया है। इस सम्बंध में आज सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया ने खास चर्चा में इस प्रतिनिधि को बताया की मेरे संज्ञान में ये मामला आया है।
हमने आष्टा के जे के हॉस्पिटल को लेकर ज्ञापन में जो शिकायते की गई है,जो मुद्दे उठाये गये है उसकी जांच करा रहे है। इसके लिये हमने एक 3 सदस्यी जांच दल का गठन किया है।
जो मौके पर पहुच कर सभी शिकायतों,उठाये गये मुद्दों आदि की जांच करेगा और रिपोर्ट सौपेगा। स्मरण रहे इस अस्पताल को लेकर बजरंग सेना ने सौपे ज्ञापन में काफी गम्भीर शिकायते,मनमानी शुल्क बसूली आदि की शिकायतें की है।