आष्टा। आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय सिविल अस्पताल पहुचे,तेज गति से 1 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। साथ उपस्तिथ अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई विकास खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीर गुप्ता ने विधायक आष्टा को बताया की तेज गति से ऑक्सीजन प्लांट के लिये फाउंडेशन निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
बन चुके प्लेटफार्म को सूखने पकने में जो समय लगता है,उसके बाद जिस एजेंसी को प्लांट लगाने का कार्य दिया है उसकी भी कार्य की सभी तैयारियां पूर्ण है,प्लेटफार्म के सूखते ही आगे का कार्य जल्द शुरू हो कर पूर्ण हो जायेगा, जब विधायक ने पूछा की कितने दिन में दूसरे चरण का कार्य पूर्ण होगा तब बताया गया कि करीब 15 दिन में कार्य पूर्ण हो जायेगा। खास चर्चा में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा
हमारा एक मात्र ध्येय,एवं उद्देश्य यह है की हम अपने क्षेत्र की जनता को कितनी जल्दी से जल्दी,अच्छी से अच्छी सुविधाए उपलब्ध करा सके,आज कल कुछ लोग राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुके है,जनता उन्हें पहचान चुकी है,जब उन्हें जनता ने सेवा का अवसर दिया था जब वे केवल मेवा खाने में लगे हुए थे,आज वे विकास की बात नही करते है वे केवल विकास के कार्यो में रोड़ा अड़ाने में लगे है की कैसे भी हो क्षेत्र में जो विकास के कार्य हो रहे है उन कार्यो में रोड़ा अटकाया जाए लेकिन में वा मेरी सरकार ऐसे रोड़ा अटकाने वालो की चिंता नही करते है।
1 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाला ये ऑक्सीजन प्लांट मेवा खाने वालों के पेट मे दर्द का कारण बना हुआ है। विधायक से जब पूछा की प्लांट को लेकर कांग्रेस के नेता उच्चन्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे है,इसके जवाब में उन्होंने कहा अरे भाई कांग्रेस अब बची ही कहा है,प्रदेश में ही नही पूरे देश मे कांग्रेस मर चुकी है। आज कुछ बचे कांग्रेसी विकास के नाम पर छाती पीट रहे है में उनसे पूछना चाहता हु,15 महीने अभी जनता ने आपको दिये थे इन 15 महीने में एक भी विकास का कार्य किया हो तो छाती पीट रहे कांग्रेसी बताये।
में तो 15 महीने का ही नही आजादी के बाद से आज तक देश मे उनकी 50/ 60 साल सरकार रही आष्टा में कौन सा विकास का कार्य कराया बताये आज जो विकास हुआ वो हमारी भाजपा की सरकार ने कराये है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, मानसिंह ठाकुर, कालू भट्ट एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपस्तिथ थे।