Spread the love

सीहोर। जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये सीहोर पुलिस ने आबकारी एक्ट के 15 मामले दर्ज किये हैं । इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । श्यामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपी को अवैध रूप से 3 एवं 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।बिलकिसगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। आष्टा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

जावर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 4 आरोपी को अवैध रूप से देशी एवं कच्ची शराब सहित गिरफतार कर उनके कब्जे से क्रमशः 4 लीटर देशी, 6 लीटर कच्ची, 7 लीटर कच्ची, 6 लीटर कच्ची शराब जप्त कर पृथक -पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।सिद्धिकगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 3.5 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।पार्वती पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 3 आरोपी को अवैध रूप से 3-3 एवं 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।गोपालपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।बुदनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।शाहगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही, 25 हजार रूपये से अधिक की राशि जप्त”
थाना कोतवाली क्षेत्र में सटोरियों की धरपकड़ के दौरान विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर 04 सटोरियों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा जाकर इनके कब्जे से 25700/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर करोली माता मंदिर के पास एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 10000/-रूपये, बसोड़ मोहल्ला गुमुटी के पास गंज से एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 8000/-रूपये, एक मीनारा मस्जिद के पास गंज सीहोर से एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 5500/-रूपये तथा कोली मोहल्ला मंहदर के पास गंज सीहोर से एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2200/-रूपये नगदी जप्त कर चारों आरेपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

हर खबर पर नजर……..


“दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज” थाना कोतवाली अन्तर्गत राजोरिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी 29 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के 4 लोगों के विरूद्ध दहेज नहीं लाने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट की व गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी । विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैंं ।
“सड़क हादसे”
थाना कोतवाली अन्तर्गत लीसा टाकीज चौराहा सीहोर के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-बी-5892 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की स्कूटी में टक्कर मार दी जिसे फरियादी को चोट आई ।
“ग्रामीण की मौत”
थाना अहमदपुर अन्तर्गत हसनपुर तिनोनिया निवासी 30 वर्षीय दिनेश जाटव पिता धूल सिंह जाटव को हसिया लगने से मृत्यु हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!