सीहोर। कलेक्टर सीहोर श्री चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन पर अवैध मदिरा संग्रहण,विक्रय एवम विनिर्माण के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक चन्दर सिंह के नैतृत्व में टीम सीहोर ने आरोपी ओम प्रकाश गौंड के कब्जे से एवं ग्राम सेमलपानी, नयागांव, रिंझड़िया में ड्रमों, कुप्पों व भट्टी से कुल 45 ली. हाथभट्टी मदिरा एवं 1075 kg महुआ लाहन बरामद किया।
म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवम (च) के तहत कुल 03 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 62 हजार 750 रुपये है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।