आष्टा। नगरपालिका द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जो फुटपाथ पर ठेला, गुमठी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते है, उनको शहरी कामगार पोर्टल के माध्यम से शहरी पथ विक्रेताओं को लगभग 1472 हितग्राहियों को विक्रय प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र वितरित किए जा चुके है, जिसमें से अब तक 803 हितग्राहियों को 10 हजार रूपये का ऋण प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में दिया जा चुका है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने बताया कि शेष ऐसे हितग्राही जो किसी कारणवश पंजीयन कराने से वंचित रह गए हो और वह मोची, हाथ ठेला, पथ फेरी कर सब्जी, फल विक्रय व्यवसाय आदि कार्य करते हो ऐसे हितग्राही अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेवे। सिटी मिशन मैनेजर मिस्बाह उल एजाज निजामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र हितग्राही एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर ऑनलाईन शासन की निर्धारित वेबसाईट से पंजीयन करते है एवं पंजीयन उपरांत पात्र पाए जाने पर भारत सरकार की आत्म निर्भर मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में ऋण आवेदन कर ऋण का लाभ भी ले सकते है।