Spread the love

आष्टा। 18 जून को सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र में आष्टा के एक सराफा व्यापारी सुनील सोनी के साथ हुई लूट कांड का आखिरकार दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने खुलासा कर बहुत कुछ लूट का माल बरामद कर लिया,घटना को अंजाम देने वालो का पता लगा लिया,उसमे से दो को गिरफ्तार भी कर लिया और वो दो जेल भी चले गये। 3 की तलाश जारी जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे,इनके हिस्से में जो लूट का माल आया वो भी बरामद होने की पूरी उम्मीद है। इस खुलासे के कारण पुलिस टीम घोषित 35 हजार के इनाम की भी हकदार बन गई है। लेकिन इस पूरे मामले में घटना के बाद से ही एक घुंघरू ऐसा बज रहा है,जो ना सोने दे रहा है और ना जागने दे रहा है।

ये घुंघरू जो बजते नही……पर सुनाई देते है.!

ये घुंघरू है सिमरोल का, जो 4/5 दिन से भोपाल सीहोर,आष्टा,सिद्दिकगंज में भी बजता नजर आ रहा है। इस घुंघरू की खनक को बन्द करने,उसकी आवाज ना सुनाई दे को लेकर दिन रात रुई में दबा कर इस घुंघरू को रखा जा रहा है,लेकिन क्या कभी चन्दन की खुशबू को कोई रोक पाया है,भले ही आप हम चन्दन को सात ताले में या सात कमरों में बन्द कर दे उसकी खुशबू हवा के माध्यम से पहुच ही जाती है। इस लूट मामले में एक घुंघरू चंदन की खुशबू की तरह हवा में फैलता हुआ आष्टा तक आ पहुचा है। ऐसा चंदन की आई खुशबू से ज्ञात हुआ की लूट की घटना के जो आरोपी आये थे उनके साथ सिमरोल का ये घुंघरू भी आया था,इस घुंघरू के हाथ मे “कर लो दुनिया मुठ्ठी में” वाला जो यंत्र था,जिसकी तरंगों से ही ये पूरा मामला उजागर हुआ जब इस घुंघुरू के इस यंत्र से लगातार एक अन्य यंत्र पर आवाजे गूंजी मतलब घुंघरू भी घटना के दौरान उपस्तिथ था.?

हर खबर पर नजर……..

तरंगों के माध्यम से इस घुंघरू को भी लाया गया था,तभी से घुंघुरू की आवाज सिद्दिकगंज में गूंज रही है पर इस घुंघरू की अभी तक किसी कागज में उपस्तिथि देखने सुनने,पढ़ने में नजर नही आई, ये ही आवाज खबरों के संसार को ना सोने दे रही है और ना जागने दे रही है,जबकि इस घुंघरू की घटना दिवस के दौरान उपस्तिथि को लेकर एक नही कई आ रही घुंघरू की आवाजे चीख चीख कर कह रही है,हा में भी था ना.? ये समझ से परे है की जिस घुंघरू की आवाज चंदन की खुशबू की तरह सिद्दिकगंज से आष्टा,सीहोर,भोपाल तक उड़ रही है,वो खुशबू जिन्हें सबसे पहले आना चाहिये थी उन्हें उस खुशबू का आखिर क्यों एहसास नही हो रहा है…? लगता है ये घुंघरू किसी मनबूत धातु का बना हुआ है,जिस पर किसी छोटे मोटे धातु का असर नही हो रहा है। आखिर वो मजबूत कड़ी कौन सी है.?,वो मजबूत धातु कौन सा है जिसके कारण ये घुंघरू बज तो रहा है पर सुनाई नही दे रहा है..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!