आष्टा। थाना सिद्धिकगंज क्षेत्र में कल दिनदहाड़े एक सराफा व्यापारी के साथ घटित लूट की वारदात में अज्ञात आरोपियों की खोज हेतु एसपी श्री एस एस चौहान ने एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के नेतृत्व में दस सदस्यों की टीम गठित कर लगाई है। घटना के 20 घंटे बाद भी अभी सिद्दिकगंज पुलिस के पास कहने को कुछ भी नही है,गठित 4 टीम खोज में जुटी है।
लूट के उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान द्वारा 5000/-रूपये की उद्घोषणा की गई हैं।
कल सराफा व्यापारी सुनील कुमार सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 52 साल के साथ प्रातः करीब 11 से 12 बजे के बीच ग्राम खेकाखेड़ी जोड़ पर 2 बाइक पर आये 4 अज्ञात लुटेरों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया था,जब वो ग्राम से ग्राहकों को जेवर देकर लौट रहे थे तब आरोपी लुटेरों ने व्यापारी पर लठ्ठ से हमला कर घायल किया और उसका जेवरों से भरा बैग,मोबाइल लूट कर भाग गये।
व्यापारी के साथ बाइक पर आभूषणों से भरा जो बेग था,जिसमे 5 से 7 किलो चांदी के जेवर,करीब 40 से 50 ग्राम सोने के जेवर 3 हजार के करीब नगदी रखे थे। लूट कर ले गये, लुटेरे व्यापारी का मोबाइल भी लूट कर ले गये। घटना के बाद पुलिस ने इस बारदात को गम्भीरता से लिया और आरोपियों की खोज में 5 टीम रवाना की। सिद्दिकगंज पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। देर रात्रि में एडिशनल एसपी श्री समीर यादव भी मौके पर पहुचे,घटना की जानकारी ली,निर्देश दिये।
“सराफा व्यापारी आज सौपेंगे ज्ञापन”
सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष गणेश (गोलू) सोनी ने बताया आज शनिवार 19 जून को इस घटना को लेकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग को लेकर तहसील पहुच कर सराफा व्यापारी संघ प्रातः 11 बजे ज्ञापन सौपेगा।