सीहोर। ग्रसेस रिसोर्ट में केबिनेट की बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान निश्चित समय पर बैठक स्थल पहुचे।
प्रेस से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आज बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी मंत्रियों के साथ मप्र में स्वास्थ सेवाओ का ओर कैसे सुदृढ़ीकरण किया जाये, कोरोना काल मे स्कूल कॉलेज बन्द है,शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में क्या नई टेक्नोलॉजी लाई जा सकती है,
किसान,माताएं,बहने,गरीब,युवाओं के विषयों पर चिंतन,प्रदेश के विकास,जनता के कल्याण के विकास के विषयों पर मुक्त रूप से चिंतन,कोरोना के पहले हम आत्मनिर्भर मप्र के लिये तैयार किये रोडमेप पर कार्य कर रहे थे जो जो कोरोना के कारण रुक गया,अब पुनः गति देने पर विचार
कोरोना के कारण दो से ढाई माह में मप्र सरकार का रेवेन्यू घटा है,धन की कमी आई है,रेवेन्यू बढ़ाने के लिये क्या अतिरिक्त स्त्रोत हो सकते है उस पर विचार सहित अन्य विषयों पर आज बैठक में विचार होगा।