आष्टा। आष्टा कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी तीन अन्य व्यापारियों से करीब 45 लाख रुपये का सोयाबीन खरीद कर उनका भुगतान किये बिना गायब हो गया है। वही गायब व्यापारी के पिता ने आष्टा पुलिस को सूचना दी है की उसका पुत्र 9 जून को करीब 12 बजे घर से आष्टा मंडी के लिये निकला उसके बाद वो घर नही लौटा है,गायब हुए व्यापारी का अब मोबाइल भी बन्द आ रहा है। आष्टा पुलिस ने इस प्रतिनिधि को बताया की मंडी के करीब 3 व्यापारियों ने एक आवेदन दिया है,जिसमे उनका कहना है की हमने मंडी के एक व्यापारी को सोयाबीन बेचा था।
3/4 माह से वो तरह तरह के बहाने बना रहा है,भुगतान जो कि करीब 45 लाख का है नही दे रहा है,अब तो इस व्यापारी ने अपना मोबाईल भी बन्द कर लिया है,ओर गायब हो गया है। उक्त आवेदन को जांच में लिया है। पीड़ित व्यापारी ने बताया की हम तीनों व्यापारियों ने आष्टा टीआई को लिखित में शिकायत आवेदन दे दिया है। वही इस व्यापारी के पिता ने अपने पुत्र के गायब होने 9 जून से घर नही पहुचने की शिकायत की है,पिता की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी खोज बीन शुरू की है।
“इस पूरे मामले की पूरी विस्तृत खबर जल्द आपको आष्टा हैडलाइन में पढ़ने को मिलेगी”