Spread the love

आष्टा। खाचरौद से सिद्दिकगंज धुराडा तक के 22 किमी लम्बे मार्ग निर्माण का कार्य शुरू नही होने पर नाराज ग्रामीणों ने 10 जून से हल्लाबोल आंदोलन शुरू किया है,आज धरना प्रदर्शन का चौथा दिवस है। आंदोलनरत युवकों में प्रशासन के अड़ियल रवैये से नाराजी है।

सबसे ज्यादा वे इस कारण नाराज है की एक पोकलेन को शुरू दिन रोड खोदने के कार्य मे लगा कर यह बताया की कार्य शुरू हो गया,जबकि उक्त मशीन दूसरे दिन प्राइवेट घुडे खोदते नजर आने पर सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल हो गया और जनता प्रशासन को कोसने लगी।

प्राइवेट घुड़ा खोदती पोकलेन, झूठ का पर्दाफाश

आश्चर्य इस बात का भी है की 4 दिन बाद भी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा करने उनकी सुनने,उनको सही जानकारी देने आज तक नही पहुचा। केवल नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी ही दो बार धरना स्थल पर पहुची।

हमारे उच्च सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले को भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने संज्ञान में लिया है,उन्होंने भोपाल में सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है। खबर है जो वित्तीय समस्या का मसला था वो भी लगभग तेजी से चली प्रक्रिया के तहत लगभग हल हो चुकी है। हमारे पास सूत्रों से खबर है की जल्द भोपाल से सम्वन्धित विभाग का कोई अधिकारी एक दो दिन में खुशखबरी लेकर खाचरौद पहुच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!