आष्टा।नव निर्मित आष्टा शुजालपुर मार्ग पर ठेकेदार द्वारा बिना किसी सूचना के इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से वाहन शुक्ल बसूली शुरू करने,टोल पर अनेकों अव्यवस्थाओ के होने,लगाये गये बेरियरो पर किसी प्रकार के चमकने वाले रेडियम नही लगाने के कारण आज कई दुपहिया वाहन चालक उन सफेद रंग के बेरियरो से टकराने के बाद टोल पर काफी वाद विवाद की स्तिथि बन गई। सफेद रंग के बेरियरो से 4-5 बाइक चालक टकरा कर मामूली घायल हो गये।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार टोल पर लगे बेरियरो पर कोई संकेतक नही लगे होने से योगेन्द्र बारोड मैना, राहुल आष्टा, विजेन्द्र परमार आष्टा,आष्टा से जाते वक्त टोल टैक्स पर बेरिकेट्स से टकराकर गिर गये जिसमे इनको हल्की से खरोच आई हे। वही जब पास के ग्राम मैना के रहवासियों से उनके वाहनों से टोल की मांग की तब उनका कहना था,मैना के रहवासियों को नियम अनुसार टोल नही लगेगा।
आज मैना से भी काफी लोग टोल पर पहुच गये। सूचना पर मैना चौकी पुलिस भी मौके पर पहुची। आज टोल बसूली बन्द की गई है। पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव ने बताया टोल नाका शुरू करने की ठेकेदार ने पार्वती थाना पुलिस को कोई सूचना नही दी,आज कुछ बाइक सवार टोल पर लगे बेरियर से टकरा कर मामूली घायल होने की सूचना एवं मैना के लोगो से टोल बसूली को लेकर विवाद हुआ था। जो बातचीत के बाद शांत हो गया। मैना के लोगो का कहना था हमे टोल शुल्क में छूट है।