आष्टा। वन क्षेत्राधिकारी आष्टा श्री सुभाष शर्मा रेंजर आष्टा एवं पत्रकार सुशील संचेती के विशेष सहयोग से हिन्दू उत्सव समिति तथा स्वछ सकारात्मक वाट्सअप ग्रुप द्वारा नागरिको को खुले वातावरण में ऑक्सीजन मिले,बिगड़ा पर्यावरण का वातावरण सुधरे के उद्देश्य को लेकर वट सावित्री व्रत दिवस से आष्टा नगर में वट एवं पीपल के पौधों का रोपड़ अभियान शुरू किया है। जो पूरे सप्ताह चलेगा,एक सप्ताह में वट एवं पीपल के 51 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसका शुभारम्भ कन्नोद रोड स्तिथ वन विभाग के वन परिसर में इस अभियान के विशेष सहयोगी रेंजर श्री सुभाष शर्मा,पत्रकार सुशील संचेती हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पंकज यादव,स्वच्छ सकारात्मक ग्रुप के कुशलपाल लाला के साथ वन विभाग के कन्नोद रोड स्तिथ वन परिसर में पीपल एवं वट का पौधा लगा कर किया। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पंकज यादव,स्वच्छ सकारात्मक ग्रुप के कुशलपाल लाला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की इस कोरोना की दूसरी लहर ने हर आम और खास को यह एहसास करा दिया की ऑक्सीजन एवं शुध्द पर्यावरण, हवा देने वाले पीपल,वट वृक्षो का क्या महत्व है। कोरोना काल मे किस तरह पीड़ितों ने ऑक्सीजन की किल्लत का दुख भोगा है। नागरिको को शुध्द हवा,शुध्द पर्यावरण,शुध्द ऑक्सीजन मिले इसके लिये हिन्दू उत्सव समिति एवं स्वच्छ सकारात्मक ग्रुप ने तय किया है की इस सप्ताह में प्रत्येक दिन नगर में पीपल एवं वट के पौधों का रोपड़ संस्थाओं, संगठनों के साथ मिल कर करेंगे।
इस अभियान में आष्टा के रेंजर श्री सुभाष शर्मा, पत्रकार सुशील संचेती का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। दोनों संस्थाओं ने इन दोनों का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। पीपल एवं वट के पौधों का रोपण इस सप्ताह में प्रत्येक दिन समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा वट एवम पीपल के कुछ पौधों को धार्मिक सामाजिक संगठनों को भी प्रदान किये जायेंगे,वे उन पौधों को सुरक्षित स्थानों पर लगा कर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी भी लेंगे। आज हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पंकज यादव,स्वच्छ सकारात्मक ग्रुप के कुशलपाल लाला द्वारा गायत्री परिवार के प्रमुख सदस्य श्री जी एल नागर- श्रीमति प्रतिमा नागर को वट एवं पीपल का पौधा गायत्री मन्दिर परिसर में लगाने हेतु प्रदान किया।
उनसे निवेदन किया कि आप इसका रोपण गायत्री शक्ति पीठ परिसर में सभी सदस्यों के साथ रोपण कर इन पौधों का लालन पालन,इनकी देख रेख भी करे ताकि ये पौधे वृक्ष बन कर नागरिको को प्राणवायु प्रदान कर सके। इस अवसर पर पंकज यादव, कुशल पाल लाला, भूरामल यादव ने बताया की हिउस प्रबंध समिति के निर्देश पर इन पौधों का वितरण कर पूरे सप्ताह विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पौधों का रोपण किया जायेगा