आष्टा। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी मास्क लगाने को लेकर लोगों में लापरवाही देखी जा रही है। जबकि वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का समाधान वैक्सीनेशन है लेकिन जब तक सभी देशवासियों को वैक्सिंग नहीं लग जाती तब तक कोरोना का खतरा बना हुआ है ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही एकमात्र उपाय है।
सामाजिक संस्था जन सेवा संकल्प के केवलराम मालवीय ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा आष्टा तहसील के निपानिया कला में ग्रामीण जनों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।
निशुल्क मास्क का वितरण अभियान संस्था के द्वारा पिछले 4 माह में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में किया गया, साथ ही ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए भी समझाया गया।
निपानिया क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती कान्ताबाई पटेल, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कैलाश पटेल, घीसालाल पटेल,ओम डिगोनिया,बंशी बरेठा भी मास्क वितरण के समय उपस्थित थे।निपानिया कला ग्राम में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, मास्क भी बांटे।
सभी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिन लोगो ने टीका नही लगवाया है,वे डरे नही,ना ही किसी भ्रांति का शिकार होवे टीका ही कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच है।