आष्टा। सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिये व्यापक जागरूकता अभियान का आज से शुभारंभ हुआ। जागरूकता के लिए तैयार किया गया प्रचार प्रसार रथ पूरे आष्टा में कोविड अनुरूप व्यवहार एवं टीकाकरण के लिये लोगो को जागरूक करेगा।
यह जागरूकता अभियान सर्च एंड रिचर्स डवपलमेंट सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान सीहोर जिले के विभिन्न कोरोना संवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षित रहने के उपायों का आॅडियो एवं वीडियो के साथ-साथ लोक कला के माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर युवा समाजसेवी एवं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि वेक्सीन के प्रति लोगो मे व्याप्त भ्रांतियों को देखते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जागरूकता संक्रमण से बचने का पहला उपाय है। सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी जिले में व्यापक अभियान चलाएगी।
अभियान से लोगों को जोड़ा जा रहा है। इसमें कोविड से बचाव नियमों का पालन करने की शपथ भी लोगो ने ली। कन्नोद रोड,-धारवा लॉ चेम्बर के सामने से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
इस अवसर पर सुदीप जायसवाल ,कमलेश राय,पंकज यादव,कुशलपाल सिंह लाला,भूरा भाई यादव ,कुलदीप जायसवाल,एडवोकेट धीरज धारवा,किराना व्यापारी संघ के संरक्षक संजय पोरवाल,कमल बागवान सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी से भूपेंद्र कुशवाह आदि उपस्थित थे।