आष्टा। राजस्थान सहित कई प्रदेशों में अनूप मंडल नाम का एक संगठन लम्बे समय से जैन धर्म,जैन साधु साध्वियों पर मनघड़ंत,झूठे बिना आधार के आरोप लगा कर देश के नागरिको के दिमाग मे जहर घोल कर समाजों के बीच सोहाद्र का वातावरण दूषित कर रहा है। ये संगठन देश मे घटने वाली घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं के लिये जैनों को जिम्मेदार बताता है।
इस संगठन के जिम्मेदार कई राज्यो में गांव गांव में भोले भाले ग्रामीणों को जैनों के खिलाफ तरह तरह की आधारहीन बातों से बरगला कर वैमनस्यता का माहौल पैदा कर जैन धर्म को एवं जैन साधु साध्वियों को बदनाम करने का कार्य उक्त अनूप मंडल संगठन के द्वारा कई राज्यो में किया जा रहा है। सकल जैन समाज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की उक्त अनूप मंडल के द्वारा राजस्थान , गुजरात ,
हरियाणा सहित कई राज्यों में जैन समाज के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देश प्रदेश में होने वाली मानव निर्मित एवं प्राकृतिक आपदा का कारण जैन समाज को बताकर गलत तरीके से दोषारोपण किया जा रहा है।
अनूप मंडल के सदस्य लगातार इस तरह की गतिविधियां चला कर जैन भगवंत ,जैन साधु संतो एवं जैन धर्मावलंबियों को बदनाम करने का कार्य कर रहा है। अनूप मंडल के द्वारा इस संबंध में विभिन्न वीडियो के माध्यम से लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को भड़काने का कार्य किया जा रह है। विगत 3-4 वर्षों में 150 से अधिक जैन साधु साध्वियों की पैदल विहार के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जो मृत्यु हुई है, इन दर्घटनाओ मे अनूप मंडल की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता है ।
इसकी सीबीआई जांच हो। इन सब गतिविधियों पर रोक लगाने एवं कानूनी कार्यवाही करने को लेकर सकल जैन समाज आष्टा के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अंकिता वाजपेयी को सौपा।
आज आष्टा में सकल जैन समाज की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सकल जैन समाज ने तहसील पहुच नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी को सौपा। सौपे गये ज्ञापन में सकल जैन समाज ने प्रमुख रूप से 4 मांगों पर कार्यवाही की मांग प्रधानमंत्री से की है। ये चार मांग है,पहली मांग, अनूप मंडल की सीबीआई जांच हो,इस अनूप मंडल के प्रमुख मुकंद राम को जैन समाज के खिलाफ दुषप्रचार फैला कर सोहाद्र का वातावरण बिगाड़ने के लिये गिरफ्तार किया जाये।
दूसरी मांग,सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से अनूप मंडल द्वारा जैन समाज के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के मामले में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट प्रतिबंधित किया जाये। तीसरी मांग,समपर्ण भारत देश मे अनूप मंडल पर प्रतिबंध लगाया जाये। चौथी मांग, भारत सरकार सम्पूर्ण भारत मे पद बिहारी साधु साध्वियों की सुरक्षा,उनके जीवन की रक्षा हो, ये सुनिश्चित करे। सभी प्रदेश के पुलिस प्रमुखों को भारत सरकार का गृह विभाग निर्देश दे कि जिस प्रदेश में जैन साधु साध्वी बिहार करते है,उनकी बिहार चर्या निर्विघ्न सुरक्षित सम्पन्न हो ये सुनिश्चित हो,बिहार के दौरान उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये।
ज्ञापन का वाचन लोकेन्द्र बनवट के द्वारा किया गया , इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष यतेंद्र जैन,महामंत्री कैलाश जैन, श्वे जैन श्री संघ के अध्यक्ष पारसमल सिंघवी, महासचिव अभिषेक सुराणा , हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रूपेश राठौर , नगीन जैन एडवोकेट , नरेंद्र जैन उमंग , नरेंद्र गंगवाल , दिलीप सेठी, निर्मल रांका,नगीन सिंगी ,प्रदीप धड़ीवाल ,सुरेंद्र जैन शिक्षक, धनरूपमल जैन, राहुल चतरमुथा , शरद जैन , दिलीप लक्षपति , आलोक वोहरा , नितिन सुराणा, नीलेश सुराणा , कमल सुराणा , देशचन्द वोहरा , राहुल धाड़ीवाल ,राकेश सोनी, बबलू सुराणा आदि उपस्थित थे ।
इनका कहना है:-आज सकल जैन समाज ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है,एक संस्था अनूप मंडल पर कार्यवाही हेतु 4 मांगे जैन समाज ने ज्ञापन में की है,उचित कार्यवाही हेतु उक्त ज्ञापन को जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है-अंकिता वाजपेयी,नायब तहसीलदार तहसील आष्टा।