रतलाम। श्री केसर बाई नेमचंद जी कोठारी परिवार के द्वारा हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से महेंद्र कोठारी द्वारा समता हेल्थ केयर को 1 ओक्सिजन मशीन भेट की। समता हेल्थकेयर सयोजक प्रितेश गादिया ने बताया की श्री श्रीचंदजी म सा व शासन दीपिका ज्ञानकवर जी म सा की स्मृति स्वरूप सेवा हेतु कोठारी परिवार द्वारा संघ अध्यक्ष कपुरपुर्व अध्यक्ष कोठारी महेंद्र गादिया सुशील गोरेचा समता युवा संघ अध्यक्ष अजय घोटा सचिव रितेश नागौरी हेल्थकेयर सयोजक, प्रितेश गादिया को जेन हैल्प लाईन मोहन टाकीज पर भेट की।
इस अवसर पर मुकेश मेहता, राकेश पिपाडा, राजेन्द्र लुनावत, प्रफुल लोढ़ा, प्रकाश नांदेचा, राजेश कटारिया, सुरेन्द्र गादिया, राहुल सुराना,प्रदीप लोढ़ा, महेन्द्र भंडारी, धनपाल चपलोद, सुनील चपलोद, श्रेणीक सुराणा, सुरेश सुराना, संदीप चौहान, अंकित कटारिया आदि उपस्तीथ थे ।