आष्टा। आज शाम चली तेज हवा,आंधी,बारिश ने आष्टा नगर सहित कई ग्रामो में कई पेड़ पोल गिरने,बिधुत की छोटी बड़ी लाइन फाल्ट होने,बिधुत तार टूटने से आष्टा नगर सहित कई ग्राम अंधेरे में डूब गये है।
बिधुत मंडल के डीई एई सहित पूरा स्टाफ आष्टा के कई क्षेत्रों में बिधुत सुधार कार्य मे जुट गये है। आज अचानक हुई बारिश,तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ो की डगाल ने बिधुत सप्लाय प्रभावित की। एई दिनेश कटारे ने बताया की नगर में तीन चार स्थानों पर व्यवस्था अवरुद्ध हुई है,सुधार कार्य जारी है।