आष्टा। 18 प्लस के युवाओं युवतियों के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग के बाद टीकाकरण हो रहा था,स्लाट बुक नही होने,लाइन ओपन नही जैसी अनेकों परेशानियों की खबरों के बाद ऑफलाइन टीकाकरण शुरू हुआ। लेकिन इस व्यवस्था के शुरू होने पर क्या व्यवस्था की जाये इसका पूर्वानुमान किसी ने नही लगाया उसका कारण आज आष्टा के टीकाकरण केंद्र पर जम कर हंगामा हुआ।
जिस वक्त हंगामा हुआ उस वक्त केंद्र पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही थे। जब घटना के बाद मीडिया पहुची खबरे चली जब जिम्मेदार जिन्हें पहले जागना था वे काफी देर से जागे।
मीडिया में व्यवस्थाओं की पोल खुलने,के बाद स्वास्थ विभाग जागा ओर खबरों का यह असर हुआ की शाम को यह खबर आ गई कि स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है की 18 प्लस के लिये एक ओर नया टीकाकरण केंद्र शुरू किया जा रहा है।
शाम को बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब 18 प्लस के पुरुष वर्ग का टीकाकरण उत्कृष्ट विद्यालय में एवं महिलाओं का टीकाकरण सत्र नपा के सामने सामुदायिक भवन पर आयोजित होगा। देखना होगा अब ये नई व्यवस्था कितनी कारगर सिद्द होती है।