आष्टा । 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु हेतु शासन के दिशा निर्देशानुसार ऑनलाईन रजिस्टर अथवा स्लॉट बुक उपरांत निर्धारित समय अथवा स्थान पर उपस्थित होकर टीकाकरण करवाया जाना है। उक्त टीकाकरण को रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुक हेतु दो चरण की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।
“प्रथम चरण”
1,आरोग्य सेतु एप्प को मोबाईल में इन्सटाल करना।
2,आरोग्य सैतु एप्प द्वारा प्रथम चरण रजिस्ट्रेशन कभी भी किया जा सकता है। जिसमें कि टीकाकरण करने वाले ऑपशन पर जाकर मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा। दर्ज मोबाईल नं. पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर पंजीकरण की प्रक्रिया की जाना है।
3,पंजीकरण हेतु फोटो आई.डी. प्रुफ आधारकार्ड, पेनकार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., बैंक पास, पासपोर्ट, एन.आर.पी.आर. स्मार्ट कार्ड का नम्बर पोर्टल पर दर्ज करना होगा तथा अन्य जानकारी पोर्टल द्वारा मांगी जाती है जिसको पूरा भरना है एवं जम्नतिथि जो कि आई.डी. में दी गई है वही दर्ज करना है। जिसके पश्चात सबमीट का ऑपशन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार प्रथम चरण पूर्ण किया जाना है।
इसके पश्चात द्वितीय चरण की प्रक्रिया पर जाना है।
“द्वितीय चरण”
1,द्वितीय चरण में वैक्सिनेशन से एक दिवस पूर्व प्रातः 9.00 बजे ऑनलाईन शैड्यूल ऑपन होगा।2,आरोग्य सैतु एप्प द्वारा प्रथम चरण रजिस्ट्रेशन किया गया था उसी प्रक्रिया मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा। दर्ज मोबाईल नं. पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर पंजीकृत नाम प्रदर्शित होंगे।3,जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है वह अपना वैक्सिनेशन हेतु शैड्यूल बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर पर कैलेण्डर के आईकॉन पर क्लिक करेंगे।4,केलेण्डर ऑईकॉन को पिन कोड का ऑपशन प्रदर्शित होगा तथा जिस दिनांक को शैड्यूल ओपन हुआ है वह दिनांक प्रदर्शित होगी दिनांक को चैक कर जिस स्थान पर टीकाकरण करवाना है वहां का पिन कोर्ड दर्ज करें।
5,पिन कोर्ड दर्ज करने के उपरांत वैक्सिनेशन सत्रों के स्थान दिखाई देंगे जिसमें कि सत्र स्थल के नाम के आगे प्रदर्शित होना है उसका चयन किया जाना है।
6,सत्र स्थल का चयन उपरांत टाईम शैड्यूल पर क्लिक करना है एवं कन्फर्म कर अपना वैक्सिनेशन के बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
7,प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें वैक्सिनेशन स्थल, दिनांक एवं समय प्रदशित होगा। उक्त संबंधित व्यक्ति निर्धारित दिनांक समय एवं स्थान पर पहुंचकर वैक्सिनेश करवाऐं।
“नोट”
1,निश्चित दिनांक पर स्लॉट बुक वही व्यक्ति करें जो कि वेक्सिनेशन लगाने हेतु उपस्थित हो सके अन्यथा जो वैक्सिन लगवाने चाहते हैं वह वंचित रह सकेंगें।
2,स्लॉट बुक करने के उपरांत किसी कारण से बुकिंग वाला व्यक्ति अनुपस्थित रहता है तो उसी दिन दोपहर 3 बजे अनुपस्थित व्यक्तियों के स्थान पर अन्य व्यक्ति के लिये बुकिंग का ऑपशन ओपन किया जाता है जिसमें आप बुकिंग करके तत्काल वैक्सिनेशन करवा सकते हैं।