आष्टा। आज 19 मई से 23 मई तक रोजाना प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रहने की घोषणा बिधुत मंडल आष्टा शहर के एई श्री दिनेश कुमार कटारे ने की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री कटारे ने बताया की 19 को कालेज फीडर,20 को न्यू बस स्टैंड,21 को अलीपुर,22 को कन्नोद रोड एवं 23 को सेमनरी रोड फीडर पर 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस किया जाने के कारण सम्बंधित फीडर के आने वाले क्षेत्र में बिधुत प्रदाय बन्द रहेगा।