आष्टा। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर मैं हर दिन कई लोगों की जान जा रही है अनेक लोग इस महामारी से पीड़ित हैं,लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण मजदूरी काम-काज,व्यापार,सब कुछ बन्द है। ऐसे में गरीब मजदूरों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ऐसी परिस्थिति में पिछेले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा युवा सगठन ने गरीबो के घर तक सुखी राशन सामग्री पहुचाने का दानदाताओं के सहयोग से कार्य शुरू किया है, जो निरंतर जारी है। युवा संगठन के आनन्द गोस्वामी ने बताया हमारा संगठन गरीब जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनके घर तक सूखा राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी जनसहयोग से निभा रहा है। साथ ही हमने एक हेल्प लाइन no 9893463024 भी जारी किया है।
जिस पर कोई भी ऐसे परिवार जो निर्धन है,जिसके सामने भोजन पानी की समस्या आ रही है वो उनकी जानकारी दे सकते है,जानकारी मिलने पर हमारे सगठन के कार्यकर्ता उस परिवार तक सुखी राशन सामग्री पहुचा देगा। आज कल दान या इस तरह की कोई भी सेवा कई लोग फोटो सेशन कर वाह वाह लूटते है। हमारा संगठन राशन वितरण का कोई फोटो सेशन नही करता है। आष्टा युवा संगठन चिन्हित गरीब परिवार के घर पहुचता है,उस परिवार के निवास के मुख्य द्वार पर तैयार की गई सुखी राशन सामग्री की वो थैली जरूरतमंद परिवार के दरवाजे पर कर फोटो लेते है,ओर दरबाजे को ठकठका कर चल देते है। परिवार का जो सदस्य आवाज सुन आता है,वो सुखी राशन की द्वार पर रखी थैली उठा कर ले जाता है।
संगठन ने कल पचास राशन के पार्सल बनाये जिसमे आटा ,दाल,चावल,शक्कर,तेल ,मिर्च ,नमक ,हल्दी ,धनिया आलू प्याज की सामग्री पैक की है।आज 18 परिवारो को राशन वितरण किया है ,जैसे ही किसी भी जरूरत मंद व्यक्ति की सूचना मिलती है,हम वहा राशन सामग्री पहुचा देते है। संगठन के सभी सदस्य कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन भी करते है,ओर करवाते भी है।
वाकई में ये अपने आप मे एक अनूठी,सेवा है,इसकी जितनी तारीफ हो कम है। आनन्द जी आपको,आपकी पूरी टीम को आपके इस संगठन की बधाई।