सीहोर/आष्टा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु एवं आमजनों को जागरूकता अभियान के तहत
आज 2 मई रविवार को थाना दोराहा के स्थानीय कस्बा दोराहा, ग्राम झारखेड़ा , ग्राम सोनकच्छ का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया गया।
एसपी सीहोर के दोराहा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एसडीओपी सीहोर श्रो सी एम द्विवेदी, डीएसपी अर्चना अहीर, थाना प्रभारी दोराहा के जी शुक्ला, थाना प्रभारी अहमदपुर श्री शैलेन्द्र तोमर, थाना प्रभारी श्यामपुर श्री भवर सिंह भूरिया सहित अन्य स्टॉप उपस्थित रहा ।
“पार्वती पुलिस ने दिखाई सख्ती”
आज कोरोना कर्फ्यू एवं कोरोना गाइड लाइन का आम नागरिकों से पालन कराने पार्वती थाना पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण जाघव के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी।
आज पार्वती थाना पुलिस ने अलीपुर से पार्वती पुल तक पैदल मार्च कर बिना कारण सड़को पर घूमने वालो को घर भेजा, वाहनों के चालको को भी समझाइस दी।