सीहोर। अभी तक हमने वास्तविक जेल,खुली जेल,किसी मैदान को घोषित किया आस्थाई जेल आदि आदि देखी सुनी,क्या आपने कभी आपने बस में बनाई जेल देखी,सुनी शायद नही,लेकिन सीहोर एसडीएम रवि वर्मा ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के लिए एक बस को जेल बना कर कोरोना कर्फ्यू में बिना कारण के घरो से बहार घूमने,फिरने तफरी करने वालो को इस “बस जेल” की हवा खिलाई, 2 से 3 घंटे इस बस में बैठाया फिर कड़ी चेतावनी के साथ की अब कोरोना कर्फ्यू 8 मई तक बिना कारण के घरो से नही निकले,मास्क लगा कर रखे,दो गज की दूरी का पालन करे,सेनेटाइज करे,बार बार हाथ धोये।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू कर पालन कराया जा रहा है। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। प्रशासनिक अमले द्वारा बस को अस्थाई जेल बनाया गया है जिससे कि जो लोग बिना किसी कार्य के बेवजह घूमते पाए जाने पर उन्हें उस बस में बैठा कर कुछ घंटो के लिए रखा जा रहा है। साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी निरंतर जारी है।