आष्टा । आज दिनांक 29 अप्रैल को कलेक्टर के पत्र क्र./स्वा.नर्सिंग/कोविड़-19/ 2021-22/4448 निर्देश अनुसार आष्टा का पुष्प कल्याण अस्पताल जो कि बन्द कर सील किया गया था। कोविड़-19 महामारी देखते हुए पुनः कोविड मरीजों एवं अन्य मरीजों हेतु स्वास्थ्य सेवा प्रदाय करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
उक्त तारतम्य मे एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीर गुप्ता आष्टा द्वारा अस्पताल को खुलवाकर अस्पताल प्रबंधक से अस्पताल की वर्तमान वस्तुस्थिती की जानकारी ली तथा उपलब्ध मानव संसाधनों एवं उपकरणों की उपलब्धता को देखते हुए अस्पताल के प्रथम तल में स्थित आई.सी.यू. को कोविड मरीजों के उपचार हेतु कोविड वार्ड के लिये चिन्हित किया गया।
वर्तमान में अस्पताल बहुत दिनों से बन्द होने के कारण उपकरण संसाधनों के रख-रखाव की कमी को देखते हुए एसडीएम विजयकुमार मण्डलोई ने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित कर शीघ्र अतिशीघ्र व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त कर अस्पताल को पुनः संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल प्रबंधक सिस्टर आईरीन द्वारा पुष्प कल्याण अस्पताल पहुचने पर उन्हें अस्पताल में चिकित्सक की अनुपलब्धता के विषय से अवगत कराया।
जिसके संबंध में एसडीएम द्वारा चिकित्सक की व्यवस्था करने हेतु उन्हें निर्देशित किया एवं उपलब्ध संसाधनों को व्यवस्थित कर आवश्यकतानुसार कार्य में लेने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशासन द्वारा अस्पताल प्रबंधक को किसी भी सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया।