आष्टा। कोरोना संक्रमण के रोक थाम हेतु पूरे देश मे वैक्सिनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कल 28 अप्रैल को आष्टा अनुविभाग के 12 टीकाकरण केंद्रों
आष्टा सिविल अस्पताल,जावर,कोठरी,सिद्दीकगंज,कजलास,मुंडला मोहब्बा,दरखेड़ा,मेहतवाड़ा,गुराडिया वर्मा,ग्वाला,धुराडाकला,बैजनाथ में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक इन सभी टीकाकरण केंद्रों टीका लगाया जायेगा।