आष्टा। आष्टा में प्राणवायु ऑक्सीजन प्लांट लगाने में अर्थ सहयोग के लिये नगर के नेता,समाजसेवी,व्यापारी भी लगातार आगे आ रहे है।
नगर के अंशय चित्रालय एवं शिवालय अस्पताल की डायरेक्टर समाजसेवी श्रीमति साधना प्रेम कुमार राय ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 2 लाख रुपये की बड़ी धनराशि दान देने की घोषणा की है।
आष्टा नपा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने भी ऑक्सीजन प्लान्ट के लिए 1 लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की है।
नगर के युवा व्यवसायी सच्ची सेवा समिति के प्रमुख लखन ठाकुर हीरो होंडा ने नगर में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिये 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। तीनो दानदाताओं ने उक्त जानकारी आष्टा हैडलाइन को देते हुए नगर के नागरिकों से अपील की है कि
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अनावश्यक रूप से अपने घरो से बाहर न निकलें,घरो में ही रहे,अतिआवश्यक हो तो जब बहार जाये तो मास्क लगाये, भीड़ भाड़ से बचे,दो गज की दूरी बनाये रखे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें ।