Spread the love

आष्टा। देश एवं प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए शहर में पुलिस-प्रशासन और नगरपालिका सक्रिय है। इसी के चलते अनुविभागीय दंडाधिकारी व प्रशासक नगरपालिका विजय कुमार मंडलोई के निर्देशन में तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन के पारसनिया, सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में नपा कर्मचारियों की टीम गठित कर नगर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों सहित शासकीय, अर्द्धशासकीय दफ्तर, स्कूल, कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपर क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है।

सोमवार को नगर में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय, तहसील,अदालत कार्यालय, पार्वती थाना, बड़ा बाजार, अहिरपुरा, पुरानी सब्जी मंडी, एसडीओपी कार्यालय, शास्त्री कॉलोनी, मेवाड़ा कॉलोनी, सुभाष नगर, मालवीय नगर, मुकाती ऐवेन्यु, सेमनरी रोड़, कन्नौद रोड़, कॉलोनी चौराहा, चंदन नगर, इंदिरा कॉलोनी, सांई कॉलोनी, काछीपुरा, धोबीपुरा, गल चौराहा, भाऊबाबा मंदिर चौराहा, मानस भवन रोड़ आदि स्थानों पर जल प्रभारी रमेश यादव ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से सोडियम हाइपर क्लोराइड का छिड़काव करवाया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया ने बताया कि टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य भी नगरपालिका द्वारा जारी है।

सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि नगरपालिका के वार्ड प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन वार्ड में मौजूद दुकानदारों को मास्क लगाकर व्यवसाय करने एवं दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने की समझाईश देने तथा व्यापार करने के दौरान दो-गज दूरी बनाए रखने के लिए रोको-टोको अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!