Spread the love

आष्टा। कल आष्टा हैडलाइन ने आष्टा की जनता के हित मे आष्टा सिविल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जो मुद्दा उठाया था,कल से ही वो राजनेताओं के लिये मंथन का कारण बन हुआ था। आज उस खबर के बाद चल रहे मंथन में से आखिर कर अमृत(परिणाम) निकल ही आया।

इस खबर से हुए मंथन के बाद निकला अमृत(परिणाम)

आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज घोषणा के साथ जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान की सरकार है,आष्टा की जनता के सेवक के रूप में सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवम आष्टा का बेटा आष्टा की जनता का विधायक रघुनाथसिंह मालवीय जनता के हर दुख सुख,संकट,समस्या में दिन रात खड़े है।

सांसद-विधायक निधि+ से सिविल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट-विधायक रघुनाथसिंह मालवीय

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण आष्टा ऑक्सीजन गैस की कमी संकट से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री,सांसद एवं विधायक होने के नाते हम सब की पहली प्राथमिकता है,जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा मिले। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने बताया की भाजपा संगठन,सभी कार्यकताओ, जनता की भावना के अनुरूप आष्टा के सिविल अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगेगा।

फाइल चित्र

इसके लिये सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद निधि से 10 लाख,में अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा करता हु। शेष राशि की व्यवस्था शासन से जैसे भी होगी,जिस मद से होगी मुख्यमंत्री जी से लेकर आऊंगा। विधायक श्री मालवीय ने कहा आष्टा की जनता चिंता न करे आपकी सरकार, आपका सांसद, आपका विधायक आपके साथ हर मोर्चे पर खड़े है।

दोनों के सार्थक प्रयासों-सहयोग से आया सार्थक परिणाम

सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा संकट की इस विकट घड़ी में जनहित में जो उक्त निर्णय लेकर घोषणा की उसका भाजपा के सभी 6 मंडलों के अध्यक्षों, जनपद प्रधान,जनप्रतिनिधियी,वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं, नगर के नागरिको,संस्थाओं,संगठनों ने सांसद विधायक का जनहित में लिये इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!