आष्टा। कोरोना की आपदा के साथ ही मरीजों के आवागमन में आरही दिक्कतों को देखते हुए निर्धन और असहाय मरीजों के इंदौर भोपाल जैसे शहरों में समुचित इलाज तथा नगर में भी गम्भीर मरीजों को हस्पतालों तक लाने लेजाने के लिए आज महावीर जयंती के अवसर पर हाल ही में दिवंगत हुए स्व. रमेश परमार की स्मृति में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है ।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए परमार मित्र मंडल ने टेलीफोन नम्बर भी जारी किए हैं । एम्बुलेंस सेवा शुरू करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा है कि आपदा ग्रस्त परिजन निस्संकोच फोन के माध्यम से इस सेवा लाभ के लिए सूचित करें ताकि असहाय मरीजों की त्वरित सहायता की जा सके । एम्बुलेंस के प्रबंधन और उपलब्धता के लिए प्रदीप प्रगति 9893099044 , अभिषेक सुराणा 9893272232 , राहुल सुराणा गौतम केमिस्ट 9893371713 तथा हंसराज परमार 9926488601 के नम्वर पर सम्पर्क किया जा सकता है ।