आष्टा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय डॉक्टरों की सलाह पर अपने गृह ग्राम कोठरी के निवास पर होम कोरन्टिन हो गए हैं। विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने आष्टा हेडलाइन को बताया की सर्दी जुकाम होने और उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमे मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक मालवीय ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे सर्तक रहे,जागरूक बने,कुछ भी लक्षण नजर आये तो देर ना करे तत्काल अस्पताल पहुच कर अपनी जांच करायें।
विधायक मालवीय ने क्षेत्र की जनता से अपील की है की वे सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करे, मास्क लगाए, भीड़ भाड़ में ना जाए, 2 गज की दूरी बनाए रखें। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के बाद वे होम कवरन्टीन हो गये है तथा मोबाइल पर उपलब्ध है क्षेत्र की जनता को अगर कोई भी समस्या हो तो वे मोबाइल पर संपर्क करें प्रयास करूंगा कि मोबाइल पर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकूं। विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने बताया कि आज दोपहर 2:00 बजे जनपद पंचायत में जो पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी उसे भी निरस्त कर दिया गया है।