आष्टा। आज 24 अप्रैल को आष्टा अनुविभाग के करीब 21 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाये जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 45 से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है। कोरोनावायरस संक्रमण से बचने हेतु पूरे देश मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया टीकाकरण अभियान के तहत आज 24 अप्रैल को आष्टा अनुविभाग के 21 टीकाकरण केंद्रों पर लगभग 16 सौ लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है।
स्वास्थ्य विभाग आष्टा ने उन सभी नागरिकों से जिनकी उम्र 45 से ऊपर है तथा उन्होंने टीका नहीं लगाया है उनसे अपील की है कि वे प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने अपने क्षेत्र जहां पर टीका केंद्र बनाए गए हैं उन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाए।