आष्टा। आज कोरोना पॉजिटिव मरीजो की जो जांच रिपोर्ट आई है वो आष्टा के लिये बड़ी चिंता की खबर है। आज जिले में 512 लोगो के सेम्पल लिये गये। सीहोर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज आष्टा क्षेत्र में 16 लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमे 14 आष्टा नगर में तथा शेष ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव मिले है।
आज आष्टा में जिन 14 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे आष्टा नगर की सांई कॉलोनी में 1,बुधवारा क्षेत्र में 1,अस्पताल कालोनी में 3,मुकाती कालोनी में 1,आदर्श कॉलोनी में 1,बजरंग कॉलोनी में 2,मुकाती एवेन्यू में 1,सिकन्दर बाजार में 2,अजमेरा कालोनी में 1,विनायक परिसर में 1 पॉजिटिव केश निकला है।
अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव 540 तक जा पहुचा है। आष्ट नगर सहित पूरे जिले में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे है वो नागरिको को इशारा कर रहा है,अब भी समय है सम्भल जाओ। मास्क लगा लो,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लो,बार बार सेनेटाइज का उपयोग करो,भीड़ भाड़ में मत जाओ।
सब कुछ दिखने,सुनने,पढ़ने, के बाद भी बाजारों में ना ही भीड़ कम हो रही है,और ना ही भीड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है,ना ही नागरिक बाजारों में मास्क लगा कर घूमते दिख रहे है। ऐसे में बड़ा प्रश्न कैसे रुकेगा बढ़ने से कोरोना.?