आष्टा। आष्टा अनुविभाग की जावर तहसील में पदस्थ महिला पटवारी श्रीमती कामिनी लुनिया कार्य के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज देवास में चल रहा था। जिनका गत दिवस इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। पटवारी संघ आष्टा एवं जावर ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पटवारी साथी श्रीमती कामिनी लुनिया के दुखद निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटवारी संघ आष्टा के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी एवं सचिव संजय वर्मा ने बताया कि श्रीमती कामिनी लुनिया जो कि जावर तहसील में पदस्थ थी, कार्य के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से संक्रमित हो गई थी। जिनका देवास मे ईलाज चल रहा था और ईलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। पटवारी संघ आष्टा एवं जावर द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रीमती कामिनी लुनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर पटवारी संघ के अध्यक्ष योगेश तिवारी सहित अन्य पटवारी साथी उपस्थित थे